लखनऊ अमेजन कंपनी को वर्षों से चपत लगा रहे चार जालसाजों को राजधानी की साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार(१० मई ) को गिरफ्तार कर लिया। ये जालसाज ऑनलाइन कंपनी की साइट पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ऑर्डर कर मंगवाते थे। इसके बाद कंपनी द्वारा भेजा गया ब्रांडेड आइटम रख लेते थे। फिर पसंद न आने की बात कहकर कंपनी की ही पैकिंग में कबाड़ मार्केट से खराब उपकरण खरीदकर भेज देते थे और भुगतान वापस करा लेते थे। ये गिरोह राजधानी के अलावा कानपुर, मथुरा, वृंदावन और दिल्ली में अपना नेटवर्क चला रहा था। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत का दावा है कि गिरोह के सदस्य कंपनी को करीब 15 करोड़ रुपये की चपत लगा चुके थे। गिरफ्तार आरोपितों में जालौन के कालपी रावगंज का रहने वाला लखन गुप्ता, उसके साथी देवेंद्र सिंह, आदित्य और रोहित सिंह शामिल हैं। जबकि, सरगना और इनके द्वारा बेचे गए ब्रांडेड आइटम को खरीदने वाले कानपुर के व्यवसायी की तलाश में दबिश दी जा रही है।ये लोग गलत आइडी पर सिम लेते थे फिर कंपनी से पंखे, माइक्रोवेव समेत पांच हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का डीएसएलआर कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑर्डर करके मंगवाते थे। कंपनी को गलत नाम और पता देते थे। जब डिलीवरी मैन आने से पहले फोन करता तो उसे किसी चौराहे या अन्य स्थान पर बुलाते थे और माल ले लेते थे। उसके बाद कबाड़ मार्केट से कंडम उपकरण खरीदकर कंपनी की पन्नी में टेप लगाकर पैक कर देते थे। उसके बाद कंपनी को फोन कर कहते थे कि माल खराब है और पसंद न आने की बात कहकर वापस कर देते थे। गिरफ्तार आरोपित आदित्य ने बताया कि इसके बाद वह कंपनी का ब्रांडेड आइटम कानपुर में मनीराम बगिया इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट स्थित व्यवसायी पवन आनंद को बेचकर उससे भी रुपये ले लेते थे।
Post a Comment