बिजली घर में शराब पीने के मामले में दो सस्पेंड

बिजली घर में शराब पीने के मामले में दो सस्पेंड
लखनऊ अभी तक अभियंताओं व बिजली कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने और बिजली संकट की शिकायतें आती थी। शुक्रवार(१० मई ) का दिन लेसा के लिए बदनुमा दाग वाला दिन रहा। डालीगंज डिवीजन ऑफिस में शाम होते ही कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला चर्चा में आ गया। फोटो वायरल होते ही अफसर शर्मिदा हो गए और दोनों कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। यही नहीं पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, आखिर शाम सात बजे के बाद आफिस में क्या होता था?अधिशासी अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि फोटो में कार्यालय सहायक द्वितीय आशीष तिवारी और टीजी टू अभ्यास द्वारा कार्यालय में ही शराब पीने की फोटो वायरल हुई। मौके पर पहुंचकर जब इसकी पुष्टि की गई तो मामला सही पाया गया। प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए दोनों कर्मियों को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएंगे। वहीं बिजली विभाग के सूत्रों की माने तो डालीगंज डिवीजन कार्यलय में हर दूसरे तीसरे दिन यह होता था। अधिकारियों के जाने के बाद बाबू संविदा कर्मियों से शराब मंगवाकर अपनी सीट पर ही सेवन करते थे। सूत्र बताते हैं कि इसकी जानकारी कुछ लोगों को थी, लेकिन विवाद न हो, उसको देखते हुए अन्य कर्मचारी शांत रहते थे।ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com