demo pic
लखनऊ देश भर में नर्सिग का जनरल नर्सिग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स बंद होगा। इंडियन नर्सिग काउंसिल ने सभी राज्यों को पत्र जारी कर दिया है। इसके लिए दो वर्ष तक का वक्त दिया है। ऐसे में भविष्य में जहां स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिग ही मान्य होगा। वहीं कई कॉलेजों में ताला भी लगने का अंदेशा है।नर्सिग के लिए विद्यार्थी 12वीं के बाद जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिग कोर्सो में दाखिला लेते हैं। जीएनएम कोर्स अस्पतालों में स्टाफ नर्स के लिए अर्ह माना गया। वहीं सुपर स्पेशलियटी सेवाओं के बढ़ते चलन में जीएनएम कोर्स की उपयोगिता घट गई है। यहां तक कि आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थानों में अब स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिग कोर्स को तवज्जो दी जा रही है। हाल में ही एक एम्स में स्टाफ नर्स पद के लिए जीएनएम कोर्स को दरकिनार करने पर मामला कोर्ट तक पहुंचा। ऐसे में अपग्रेड हो रही हेल्थ सर्विस के बीच जीएनएम कोर्स महत्व खो चुका है। लिहाजा, इंडियन नर्सिग काउंसिल (आइएनसी) ने जीएनएम कोर्स बंद करने का फैसला किया है।
Post a Comment