पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस ने कसी कमर

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस ने कसी कमर
लखनऊ पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। पर्यटन स्थलों पर तैनात टूरिस्ट मोबाइल उनकी सुरक्षा के साथ टप्पेबाजों व लुटेरों पर भी पैनी नजर रखेंगी। टूरिस्ट मोबाइल पर मौजूद पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे। पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी पर्यटकों से अभद्रता, मारपीट, पॉकेटमारी, अधिक शुल्क की वसूली, चालकों द्वारा छेड़खानी समेत अन्य घटनाओं में कार्रवाई सुनिश्चित कराना भी होगा। टूरिस्ट मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मिंयों की ड्यूटी सुबह नौ से रात नौ बजे तक पहले शिफ्ट में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर, रेजिडेंसी, नक्षत्र शाला, सतखंडा, पिक्चर गैलरी पर रहेगी। द्वितीय शिफ्ट में रात नौ से सुबह नौ बजे तक भी इन जगहों पर टूरिस्ट मोबाइल के साथ ड्यूटी रहेगी। जोन दो में चिडिय़ाघर, 1090 चौराहा, गोमती रिवर फ्रंट, अंबेडकर पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था में भी टूरिस्ट मोबाइल पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन पर्यटन स्थलों के प्रभारी एएसपी उत्तरी को बनाया गया है। जोन दो का मुख्य चौराहा 1090 रहेगा। पर्यटक किसी भी प्रकार की असुविधा पर एसएसपी द्वारा जारी किए गए सीयूजी नंबर 7839861295 पर सूचना देकर पुलिस की मदद पा सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com