आई टी आई के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 20 जून से करे आवेदन


लखनऊ अब एक ही आवेदन से सरकारी और गैरसरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में प्रवेश होगा। दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। इस बार 20 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का खाका तैयार किया गया है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।अभी तक निजी और सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन करने होते थे। संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया लागू होने से हर वर्ष दाखिले के लिए आवेदन करने वाले पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फायदा होगा। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट (scvtup.in) पर आवेदन करके 14 साल से ऊपर के हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए 250 और अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन के समय प्रवेश के लिए निजी और सरकारी आइटीआइ में पसंद चुनना होगा। अपर निदेशक प्रशिक्षण नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया जा चुका है, लेकिन अभी तिथि घोषित नहीं की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com