संत कबीर नगर ।विगत कई माह से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश लगातार अब तक जारी रही। जिससे लोगों को न सिर्फ उमस भरी जानलेवा गर्मी से निजात मिली बल्कि अन्नदाता किसानों के चेहरे भी खिल उठे। विगत कई दिनों से जनपद में पड़ रही लगभग 45 डिग्री की भीषण गर्मी भी नीचे खिसककर सीधे 26 डिग्री पर आ गई। शुक्रवार की देर रात से शुरू हुयी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है।
ध्यातव्य है कि ये पहली बारिश भले ही रिमझिम हुई हो लेकिन लगातार अब तक जारी है। बारिश वजह से लोगों के घर से न निकलने के कारण सड़कों पर भीड़ भी कम हो गई। दूसरी ओर खेतों में बारिश की राह देख रहे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ नहीं नर्सरी की तैयारी शुरू कर दी तो कुछ ने तो खेतों में धान की रोपनी भी शुरू कर दी है। जिले में अनेकों स्थानों पर प्रशासन की पोल भी पहली बारिश ने खोल दी। जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर बारिश का पानी लग गया है। नालियां जाम दिखाई देने लगी हैं। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे कुछ युवा और बच्चे बारिश में मस्ती करते हुए नजर आए।
Post a Comment