फिल्म: भारत
निर्देशक:अली अब्बास जफर
कलाकार:सलमान खान, कटरीना कैफ,
सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली, तब्बू
रेटिंग 3/5
कहानी -सलमान खान की भारत शुरू होती है आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 से. इस दिन जन्म होता है भारत का (सलमान खान का जन्मदिन). अब जब बर्थडे है तो सेलिब्रेशन भी होगा, तो इस सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है अटारी बॉर्डर पर पूरे परिवार के साथ जाकर, चलती ट्रेन के पीछे भागते हुए केक काटने से. लेकिन केक काटने से पहले भारत सुनाता है घर के बच्चों को अपनी कहानी, बस यहीं से कहानी चल पड़ती है.इसमें भारत-पाकिस्तान के उस बंटवारे की जिसमें भारत यानी सलमान ने अपने स्टेशन मास्टर पिता (जैकी श्रॉफ) और छोटी बहन को खो दिया. 10 साल का भारत दोनों की तलाश शुरू करता है और वो 70 साल का हो जाता है. इस बीच भारत की जर्नी, सर्कस से अरब और माल्टा से होते हुए हिंदुस्तान तक आती है. इस बीच उसे मिलते हैं कई किरदार, जो कहानी में अहम मोड़ लाते हैं जैसे मैडम सर (कटरीना कैफ), विलाइती (सुनील ग्रोवर), आसिफ शेख. फिल्म सलमान खान की हो तो सिनेमा के तमाम कायदे सलमान की मौजूदगी के आगे उनके प्रशसंकों को कम नजर आते हैं. वैसे फिल्म की कहानी पर पैनी नजर डालें तो एक शख्स भारत के इर्द-गिर्द ही सारे किरदार लिखे गए हैं. हालांकि सलमान की पिछली फिल्म रेस 3 की तुलना में भारत की कहानी सुलझी हुई है. इस बार फिल्म में एक्शन जीरो है और इमोशनल ड्रामा भरपूर है. ड्रामा कहीं कहीं बहुत ज्यादा हो गया जो यथार्थ नजर नहीं आता. जैसे सलमान का अरब पहुंचना और फिर माल्टा में दिखना. एक ही आदमी के सर्कस से लेकर नेवी तक का सफर फिल्मी ज्यादा नजर आता है. खैर स्क्रिप्ट में एंटरटेनमेंट का फुल मसाला है. और कहानी को भी उसी के लिहाज से बुना गया है. अब सलमान हैं तो सब मुमकिन है. फिल्म में डायलॉग्स अच्छे हैं, कॉमेडी का तड़का भी जबरदस्त है.और अगर आप सलमान खान के फैन है तो फील हर तरह से आपका भरपूर मनोरंजन करेगी , और आपके टिकट के पैसे भी वसूल करवा देगी , लेकिन अगर आप कहानी में कोई गंभीर मुद्दा या फिर कोई कसी हुई कहानी की उम्मीद करते है तो फिर आपको उतनी अधिक सफलता नहीं मिल सकेगी
Post a Comment