एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाने के निर्देश



लखनऊ यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से नाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व गृह विभाग के अफसरों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अलीगढ़, कुशीनगर व हमीरपुर की घटनाओं की समीक्षा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने व एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक मासूम की हत्या, हमीरपुर में छात्रा के साथ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या व महिलाओं के खिलाफ अपराधों से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में यूपी अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। भाजपा ने देश ही नहीं दुनिया में प्रदेश की बदनामी करा दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com