गैस सिलेण्डर से लगी  मकान में आग,मकल गाड़ियों की मदद से बुझी आग

गैस सिलेण्डर से लगी  मकान में आग,मकल गाड़ियों की मदद से बुझी आग


लखनऊ नाका के दुगांवा पुलिस चौकी के पीछे स्थित मकान में शुक्रवार (२१ जून )दोपहर भीषण आग लग गई। लपटें उठते देख पड़ोसियों ने घर में मौजूद लोगों को बाहर निकालते हुये पुलिस और फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस बीच घर में रखे तीन सिलेण्डरों में धमाका हो गया। हादसे के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे बाद आग को किसी तरह से काबू किया।एफएसओ हजरतगंज के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे करीब हरीनगर दुगांवा निवासी रमा मिश्रा के मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं। उन्होंने बताया कि मकान सकरी गली में होने के कारण गाड़ी नहीं जा सकती थी। इसके चलते मुख्य मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर पाइप अन्दर तक पहुंचाये गये। उन्होंने बताया कि संभवत आग किचन में रखे गैस सिलेण्डर में लीकेज होने के कारण भड़की थी। एफएसओ के अनुसार मकान में तीन सिलेण्डर रखे हुये थे। जो लपटों की चपेट में आते ही धमाके के साथ फट पड़े। एक के बाद एक तीन सिलेण्डर फटने से लोग दहशत में आ गये। पुराना मकान होने के कारण छज्जा भी ढह गया। इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल ही दुगावां पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गये थे। जिन्होंने घर में मौजूद लोगों को जल्द ही बाहर निकाल लिया।मकान में आग लगने से दमघोंटू धुंआ फैल गया। जिसकी वजह से राहत कार्य में जुटे दमकल कर्मियों को मास्क लगाना पड़ा। वहीं, स्थानीय लोगों भी धुंए की वजह से घरों से बाहर निकल आये। हादसे में भूतल और पहली मंजिल पर रखा सारा सामान जल कर राख का ढेर बन गया। रमा मिश्रा ने बताया कि आग लगने से हुये नुकसान का आकलन अभी करना मुश्किल है। सर्वेयर का काम करने वाले रमा हादसे के वक्त घर से बाहर गईं हुईं थीं। दुगांवा चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार ने बताया कि दुघर्टना के वक्त घर पर रमा का छोटा बेटा पवित्र मौजूद था। उसे भी आग लगने का पता नहीं चल सका। पड़ोसियों ने लपटें उठने पर उसे किसी तरह घर से बाहर निकाला।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com