नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज , हर्षोलास से मनी ईद


लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में ईद-उल-फित्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद के चांद के दीदार के बाद बुधवार की सुबह राजधानी की प्रमुख ऐशबाग स्थित ईदगाह, बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी।वहीं, राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पर्व पर शुभकामनाएं देने ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचे। इसके साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया, ऐशबाग ईदगाह कमेटी के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह पर गिल शिकवे भूलाकर गले मिलने और मुंह मीठा करने का संदेश दिया।इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मैं वर्ष 2014 से ईदगाह आ रहा हूं, मेरा कार्यकाल 22 जुलाई 2019 को खत्म हो रहा है। राजधानी के लोगों का मेरे प्रति विश्वास व प्रेम से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने मोहम्मद पैगाम साहब के संदेश की याद दिलाते हुए कहा कि हमे एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, खासतौर से उस वक्त जब वह भूखा हो, भले व्यक्ति दूसरे महजब का हो। नाईक ने कहा कि संयोग से पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। ऐशबाग ईदगाह से उन्होंने सभी से पर्यावरण बचाने के लिए आगे आने की अपील की। पर्यावरण बेहतर रहेगा तो आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित रहेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com