पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं चार जून से


 



लखनऊ यदि आप पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं और परीक्षा की तिथियों के इंतजार में हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया। सेमेस्टर परीक्षाएं चार जून से शुरू रही हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह ने बताया कि 2.10 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्रों को केंद्रों पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नकलविहीन परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी केंद्रों के प्रधानाचार्यो पर होगी। 15 जून तक परीक्षाएं होंगी। 16 से 20 जून के बीच बैक पेपर की परीक्षाएं होंगी।सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के निर्देश के बावजूद अभी तक 50 फीसद छात्रों का भी प्रेक्टिकल नहीं हो सका है। 11 मई को तीन हजार परीक्षकों की सूची जारी की गई थी। शिक्षकों और परीक्षकों के चुनाव कार्य में लगे होने से प्रेक्टिकल नहीं हो सके।सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के निर्देश के बावजूद अभी तक 50 फीसद छात्रों का भी प्रेक्टिकल नहीं हो सका है। 11 मई को तीन हजार परीक्षकों की सूची जारी की गई थी। शिक्षकों और परीक्षकों के चुनाव कार्य में लगे होने से प्रेक्टिकल नहीं हो सके।राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आइटीआइ) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की तैयारियों के बीच 10 जून से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। अपर निदेशक प्रशिक्षण नीरज कुमार ने बताया कि एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में राजधानी समेत प्रदेश में करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पहले राजधानी समेत प्रदेश की 300 राजकीय और 2842 निजी संस्थाओं के करीब तीन लाख अभ्यर्थियों की वार्षिक परीक्षाएं भी 10 जून से शुरू हो रही हैं। केवल कंप्यूटर ट्रेड को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। 26 जून तक परीक्षा चलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com