सम्मानित हुए मेधावी,स्वीकारी चुनौती



नवनीत मिश्र। गोरखपुर/संत कबीर नगर।

विश्व हिन्दू महासंघ,गोरखपुर के तत्वावधान में मंगलवार को "मेधावी शिक्षार्थी सम्मान समारोह" का आयोजन दिग्विजय नाथ पी.जी.कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों ने न केवल सम्मान ग्रहण किया बल्कि भविष्य की चुनौतियों को पूरी ईमानदारी से स्वीकार करने के लिए संकल्पित हुए।

        इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के सचिव श्री द्वारिका तिवारी ने कहा कि शिक्षण संस्थाएं पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा देने के साथ छात्रों को ऐसी शिक्षा दें, जिससे वह संवेदनशील नागरिक बने और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें।

        विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि मानवीय गुणों पर आधारित शिक्षा ही समाज और राज्य की चुनौती को स्वीकार कर उनमें गुणात्मक परिवर्तन ला सकती है। आज की शिक्षा की महती जिम्मेदारी यह भी है कि वह राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करें।

        कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवनीश मिश्रा ने कहा कि युवा अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बनें तथा सशक्त व नये भारत के निर्माण हेतु भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण का सृजन करें।

        इस अवसर पर पर गोरक्षनाथ मंन्दिर के मुख्य पुजारी श्री कमलनाथ जी ने सभी के सफलता की कामना करते हुए आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।

        इस अवसर पर महासंघ प्रमुख पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में मेधावी उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com