सीएम योगी ने अयोध्या आतंकी हमले में विशेष ट्रायल अदालत द्वारा चार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के फैसले का स्वागत किया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आतंकी हमले में विशेष ट्रायल अदालत द्वारा चार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना के एक अभियुक्त को अदालत ने बरी किया है। प्रदेश सरकार उसके मामले में विधिक परीक्षण करा कर पुन: अपील करेगी। इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी। सीएम ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व में हुई गंभीर घटनाओं के प्रति सजग है। इन घटनाओं के अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन की प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश संबंधित को दिये गये हैं। नैनी सेंट्रल जेल में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने मंगलवार को चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है। चारों दोषियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। जो पिछले काफी समय से नैनी जेल में ही बंद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com