वाहन चालक मौके पर ही जुर्माना भरकर छुड़ा सकेंगे ई-चालान

 

लखनऊ अब ट्रैफिक नियम तोडऩे पर चालान छुड़वाने के लिए वाहन चालकों को अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे मौके पर ही जुर्माना राशि का भुगतान कर तत्काल चालान छुड़वा सकेंगे। शुक्रवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हजरतगंज चौराहे से पोर्टेबल प्रिटिंग मशीन से ई-चालान व्यवस्था की शुरुआत की। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस द्वारा 193 एंड्रायड मोबाइल फोन और पोर्टेबल प्रिंटिंग मशीन मंगवाई गई हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे और पोर्टेबल प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन किया। चालान की शुरुआत के लिए पुलिसकर्मी तुरंत एक्शन में आ गए। पार्क रोड से रॉन्ग साइड आ रही स्कार्पियो पर सवार रंजीत शुक्ला को रोका। उनका चालान कर एक हजार रुपये वसूले। अशोक मार्ग की ओर से आ रहे सीएम की सिक्योरिटी में तैनात स्कूटी सवार दारोगा की गाड़ी का चालान एएसपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह ने किया। एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि पोर्टेबल प्रिंटिंग मशीन छोटी सी है। उसको एंड्रायड मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर पुलिसकर्मी तत्काल वाहन की फोटो खींचेंगे। इसके बाद सॉफ्टवेयर में उसका वाहन का नंबर डालेंगे। इसके बाद वायलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। फिर चालान का प्रिंट निकालकर वाहन चालक को दे देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com