1 जुलाई का इतिहास


 


 



  • मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना के बीच पोर्टो नाेवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध 1781 में हुआ।

  • 1 जुलाई, 1852 को सिन्ध के मुख्य आयुक्त सर बर्टलेफ्रोरे द्वारा सिर्फ़ सिंध राज्य में और मुंबई कराची मार्ग पर प्रयोग के लिए ' सिंध डाक (Scinde Dawk)' नामक डाक टिकट जारी किया गया।

  • कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन 1862 में हुआ।

  • कनाडा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन 1878 में शामिल हुआ।

  • भारत में 1879 को पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई।

  • 1881 में आज ही के दिन टेलीफोन पर पहली बार इंटरनेशनल कॉल की गई।

  • कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना 1921 में हुई।

  • मुहम्मद अली जिन्ना ने 1948 में पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक का उद्दघाटन किया

  • त्रावनकोर-कोचीन राज्य 1949 में बना दिया गया, किंतु मालाबार मद्रास प्रांत के अधीन रहा।

  • इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का 1955 में राष्ट्रीयकरण कर इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नाम दिया गया।

  • यूएस पोस्ट आॅफिस ने 1963 में जिप कोड प्रणाली को लागू किया।

  • भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना 1964 में हुई।

  • तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में राष्ट्रीय विकास के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की।

  • इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी ने 1979 में वाकमैन पेश किया।

  • न्यूयॉर्क में खेल को 1987 में समर्पित स्टेशन 'डब्लूएएफएन' स्थापित किया किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com