बैंक शाखाओं पर प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आयोजित होंगे केसीसी शिविर


DEMO PIC


बैंक शाखाओं पर प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आयोजित होंगे केसीसी शिविर

लखनऊ प्रदेश के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के उद्देश्य से 31 जुलाई तक विशेष अभियान आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।इसके अनुपालन में डीएम शंभु कुमार ने समस्त विकासखंड में 31 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बैंक शाखाओं पर सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक केसीसी शिविर आयोजित करने के निर्देश एलडीएम व सभी बैंकों के जिला समन्वयक को दिये हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि इनपुट आदि व्यवस्था आसानी व समय से करने में धन की कमी आड़े नहीं आने देना है।भारत सरकार द्वारा किसानों को और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पशुपालकों और मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत ऐसे किसान जो खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा रखते हैं वह तीन लाख रुपये की सीमा तक का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे किसान जो केवल पशुपालन एवं मत्स्यपालन या दोनों का कार्य करते हैं, खेती का कार्य नहीं करते हैं, वो भी दो लाख की सीमा तक केसीसी की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे किसानों को भी फसली ऋण की भांति समय से अदायगी पर तीन प्रतिशत के ब्याज पर अनुदान प्राप्त होगा। वह चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर फसली ऋण प्राप्त करते हैं। डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि केसीसी के फॉर्म छपवाकर किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराएं। फॉर्म जमा करने की तिथि से 15 दिन के अंदर बैंकों को केसीसी उपलब्ध कराना होगा। अभियान के प्रथम चरण के लिए चिह्नित प्रत्येक बैंक शाखा के लिए न्यूनतम 250 केसीसी निर्गत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com