भाजपा विधायक कृष्णानंद राय मामले में हाईकोर्ट में अपील करेगी यूपी सरकार
लखनऊ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर आए सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार हाईकोर्ट में अपील करेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले का संज्ञान लिया है। राज्य सरकार फैसले का अध्ययन करेगी और उसके बाद उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी।गौरतलब कि बुधवार को सीबीआई न्यायालय ने 14 साल पुराने कृष्णानंद राय हत्याकांड में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी समेत सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। कृष्णानंद राय व उनके 6 अन्य साथियों की 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर में एके 47 से हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि इस घटना में 400 से अधिक राउंड फायरिंग की गई थी। वारदात में सीधे तौर पर मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था। हालांकि घटना के समय मुख्तार जेल में बंद था और सीबीआई ने उसे 120 बी (साजिश रचने) का मुल्जिम बनाया था।
Post a Comment