ईशा ने की समुद्र तट के कचरे की सफाई और दिया सफाई का सन्देश 


ईशा ने की समुद्र तट के कचरे की सफाई और दिया सफाई का सन्देश 
ईशा गुप्ता मुंबई के पर्यावरण और जल संचय अभियान से काफी अरसे से जुड़ी रही हैं। अपने सोशल मीडिया पर भी वह पर्यावरण से जुड़े मसलों की लगातार चर्चा करती रही हैं। दादर के समुद्र तट पर सौवें 'बीच क्लीन अप' अभियान पर पहुंची ईशा ने कहा- 'एक अच्छे कल के लिए हमें अपना आज का साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी है।'इसके बाद ईशा ने कहा- 'ये मान लेना कि सिर्फ धरती पर ही जीवन है, हमारी उस मानसिकता को दर्शाता है जिस पर हम अक्सर इतराते रहते हैं। हमें अगर जीवन में कुछ परंपरा के तौर पर मिला है तो इसे सही सलामत आगे की पीढ़ियों को सौंपने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।'तमाम स्वयंसेवी संगठन पिछले कुछ साल से मुंबई के समुद्र तटों की सफाई हर रविवार को करते हैं। इन प्रयासों से अब तक करीब 200 टन कचरा मुंबई के समुद्र तटों से हटाया जा चुका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com