एक्सप्रेस वे सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने बनाई नीति

एक्सप्रेस वे सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने बनाई नीति
लखनऊ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों की रोकने के लिए सरकार ने अवैध ढाबे बंद कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर हर 15 किमी रंबल स्ट्रिप बनाई जाएगी ताकि वाहन चलाने वाले सतर्क रहें। यह जानकारी विधानसभा में बृहस्पतिवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बसपा के सुखदेव राजभर की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर पेश किए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक ऐसा एप लांच किया जाएगा जिससे वाहन के एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही जानकारी हो सकेगी कि कितनी दूरी पर एंबुलेंस, डायल 100 की गाड़ी, रिकवरी वैन तथा अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सतीश महाना ने कहा कि डायल-100 की गाड़ियों को निर्देश भेज दिए जाएंगे कि एक्सप्रेस-वे व हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों का चालान किया जाए। महाना ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे के बाद राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। परिवहन निगम ने 300 किमी से ज्यादा रूट की बसों में दो ड्राइवर भेजने का फैसला किया है। निर्धारित से तेज गति से चलने वाले वाहनों की सूचना अगले टोल पर पहुंच जाएगी और उन्हें टोल के साथ चालान की पर्ची भी दी जाएगी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह हो गया है जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जल्द हो जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com