लाखों की स्मैक के साथ धरा गया तस्कर
लखनऊ(वार्ता ) बहराइच। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी और पुलिस की टीम लगातार धरपकड़ कर रही है। इसी के तहत रविवार को संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 54 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला और रुपईडीहा थाने के एसएसआई अनिल कुमार की संयुक्त टीम रविवार को सीमा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर बस्थनवा गांव में नहर पुलिया के पास से सीमा पार कर आ रहे रुपईडीहा कस्बे के चकिया रोड निवासी रिजवान अली को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 54 लाख रुपये है।
Post a Comment