लखनऊ -80 यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की बदइंतजामी का शिकार हुए


 


लखनऊ -80 यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की बदइंतजामी का शिकार हुए
लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 180 यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की बदइंतजामी का शिकार होना पड़ा। रविवार शाम साढ़े सात बजे विमान को उड़ान भरना था लेकिन, बिना पूर्व सूचना के तीन बार समय आगे बढ़ा दिया। किसी तरह रात नौ बजे विमान में ले जाकर यात्रियों को बैठाया मगर, एसी फेल था। कुछ ही देर में यात्री गर्मी से बेहाल हो गए। हंगामा करने लगे।विमान का दरवाजा खोलकर रन-वे पर उतर आए और घंटों फंसे रहे। बाद में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को बसों से शेड्यूल होल्डिंग एरिया में ले जाकर बैठाया गया। देर रात तक विमान उड़ान नहीं भर सका था। यात्रियों का आरोप है, शिकायत पर उनके साथ बदसलूकी भी की गई।यात्रियों के मुताबिक, पहले एनाउंस हुआ कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 518 रात आठ बजे उड़ान भरेगी। फिर वक्त बढ़ाकर रात 8:40 बजे कर दिया। इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया तो उन्हें खराब एसी वाले विमान में बैठा दिया गया। यात्रियों ने कॉकपिट में बैठे पायलटों से बात करनी चाही, लेकिन एयर होस्टेस ने इन्कार कर दिया। रात 11:30 बजे उड़ान का फिर भरोसा दिया गया, मगर ऐसा हुआ नहीं। भीषण गर्मी और बार-बार समय बदलने से परेशान यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। खुद ही विमान का दरवाजा खोला और रन-वे पर आकर बैठ गए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि इंडिगो एयरलाइंस की बदइंतजामी के कारण उनका पूरा शेड्यूल बदल गया। रन-वे पर भी काफी देर तक उन्हें मदद नहीं मिल सकी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com