माननीयों को घटिया खाना परोसने पर एफएसडीए ने की जांच
लखनऊ एफएसडीए की टीम ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में चल रही मुख्य कैंटीन की जांच की। यहां माननीयों को घटिया गुणवत्ता का खाना परोसे जाने की मुख्यमंत्री से की गई शिकायत पर कार्रवाई हुई।
सीएफएसओ एसके मिश्रा की अगुवाई में पहुंची टीम ने किचन से लेकर डाइन हॉल तक में सफाई के साथ स्टोर और खाना तैयार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को जांचा। टीम ने पनीर की सब्जी व दाल के चार नमूने सीज कर लैब को भेजे। इसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।
अभिहीत अधिकारी एसएसएच आब्दी ने बताया कि सीएम पोर्टल पर किसी माननीय ने विधानसभा परिसर की कैंटीनों में घटिया गुणवत्ता का खाना परोसे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर एफएसडीए की टीम मंगलवार दोपहर भोजन के समय पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में चल रही मुख्य कैंटीन की जांच करने पहुंची। कैंटीन संचालक अक्षय कुमार ने फूड लाइसेंस भी दिखाया। टीम को किचन से लेकर खाद्य सामग्री के स्टोरेज तक में सफाई मानक अनुसार मिली। कुछ दिन पहले कैंटीन का खाना खाने वालों ने पतली दाल परोसे जाने की शिकायत की थी। इसी आधार पर नमूने जांच को भेजे गए हैं। सीएफएसओ ने बताया कि नमूना फेल आया तो कैंटीन संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Post a Comment