रंग सांवला है बिलकुल भी न ले टेंशन , अपनाये ये ट्रिक्स


रंग सांवला है बिलकुल भी न ले टेंशन , अपनाये ये ट्रिक्स

वो ज़माने लद गए  , जब सांवला होना लड़की के लिए अभिशाप होता था , अब आप गौर करे तो अपने आस पास ही और अब तो कई ऐसे सेलिब्रिटी भी हो सांवले होने के बाद भी बेहद आकर्षक लगती है , और लीग से थोड़ा अलग भी नजर आती है अगर आप का भी रंग है कुछ सांवला तो बिलकुल भी टेंशन ने लिए अपनाये ये ब्यूटी टिप्स

सही फाउंडेशन का चुनाव अहम है। फाउंडेशन खरीदते समय कुछ बातों पर गौर जरूर करें। जैसे, पहले जॉ लाइन पर लगाकर टेस्ट करना चाहिए। जॉ लाइन के पास स्किन टोन ज्यादा क्लियर होता है। एक ही रंग के फाउंडेशन में भी कई शेड होते हैं, इसलिए आर्टिफिशियल लाइट के बजाय दिन की रौशनी में फाउंडेशन शेड टेस्ट करें। इससे कभी भी गलत शेड मेकअप किट में नहीं आएगा।

डस्की स्किन पर ग्लॉस और मैट दोनों तरह की लिपस्टिक अच्छी लगती है। लिपस्टिक में कलर रेंज की अब कोई परेशानी नहीं है। एक ही रंग के कई-कई शेड्स बाजार में उपलब्ध हैं। न्यूड से लेकर डार्क पर्पल तक, हल्के से लेकर गहरे रंग तक सभी सांवले रंगत पर खिलते हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर फाउंडेशन की एक लेयर लगाकर बेस बना लें। लिपस्टिक लगाने में सुविधा होगी और यह ज्यादा देर तक टिकेगी। अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग कर दो या तीन शेड्स मिलाकर एक नया शेड तैयार करना भी बुरा आइडिया नहीं है।

गालों को हल्का सा बल्श करने पर फीचर्स में निखार आता है। बेज और ब्राउन शेड्स के बजाय पीच और ऑरेंज रंग का इस्तेमाल गहरी रंगत पर ज्यादा अच्छा लगता है। ग्लैमरस लुक के लिए चीक बोन्स पर हल्का सा गोल्डेन शेड लगाना कारगर रहता है। अगर इंस्टेंट ग्लैमरस लुक चाहिए तो हाइलाइटर से चीक बोन्स के ऊपरी हिस्से को हल्का सा उभार देना चाहिए।

आंखें चेहरे का सबसे खास हिस्सा हैं। आंखें पूरे चेहरे को परिभाषित करती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें, किसी गाने की पंक्ति की तरह कजरारी हैं या नहीं। फर्क इस बात से जरूर पड़ता है कि उन्हें संवारा कैसे जाता है। मस्कारा और आइलाइनर आंखों की खूबसूरती उभारने का काम करते हैं। काले की जगह प्लम, बरगैंडी या कॉपर शेड का मस्कारा और आइलाइनर चुनें। चाहें तो जॉलाइन की रंगत से मेल खाते टोन और मेटालिक शेड्स भी चुन सकती हैं। ये आंखों को जादुई बना देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com