शाहरुख खान की डाईहार्ड फैन हैं सायानी गुप्ता , इमोशनल पोस्ट लिख ज़ाहिर की ख़ुशी
बॉलीवुड सायानी गुप्ता, जो शाहरुख के साथ 'फैन' फिल्म में काम तो कर चुकी हैं लेकिन उनके साथ फोटो खिंचाने का मौका उन्हें अब जाकर मिला है। इस बात से वो इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।दरअसल अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करने पहुंची थीं, जिनमें शाहरुख खान भी शामिल थे। इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस शायोनी गुप्ता को शाहरुख के साथ बातचीत करने और फोटो खिंचवाने का मौका मिला। शायोनी के मुताबिक वो शाहरुख की फिल्म 'फैन' में काम तो कर चुकी हैं ,लेकिन उस दौरान उनको ऐसा अवसर नहीं मिला।शायोनी गुप्ता ने शाहरुख के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे ख्याल से मेरे खिलखिलाते दांत ही इस खुशी के बारे में सब बता रहे हैं। केवल एक ही आदमी है जो सबको ऐसी खुशी दे सकता है और वो हैं शाहरुख खान। दलाई लामा के बाद एक सबसे अच्छी ऊर्जा का अनुभव हुआ है। बहुत प्यार ऑफर करने के लिए। मैंने उन्हें बताया कि फैन की कास्ट और क्रू में केवल मैं ही थी जिसकी आपके साथ कोई तस्वीर नहीं है इसलिए मैंने अब फोटो लिया है। अब सालों बाद आखिरकार ऐसा हुआ और यह मेरे दिमाग का डिजी लव है जो मेरे चेहरे की हर मांसपेशी से नजर रहा है। मैं बता रही हूं कि आपने मुझे इस दुनिया में सबसे खुश लड़की बनाया है और दुनिया के इतने सारे लोगों को भी। हमेशा आपसे प्यार करेंगे। 'बता दें कि आर्टिकल 15 की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, विक्की कौशल, सुनील शेट्टी, तब्बू, अपारशक्ति खुराना और ताहिरा कश्यप समेत हस्तियां शरीक हुई थीं। फिल्म देखने के बाद सभी स्टार्स ने इसकी कहानी, एक्टिंग और निर्देशन की जमकर तारीफें की हैं। स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने स्पेशल पोस्ट करके फैंस से यह फिल्म जरूर देखने की अपील भी की है।
Post a Comment