यूपी - अयोध्या में लगेगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा


लखनऊ -अयोध्या की ओर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। इस प्रतिमा की ऊंचाई 251 मीटर प्रस्तावित है। सरयू के किनारे सटे 100 हेक्टेयर क्षेत्र में यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी।सोमवार(२२ जुलाई ) को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थापना कार्य में तेजी लाने के साथ ही अयोध्या के समग्र विकास के लिए योजना तैयार करने पर जोर दिया। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थल पर भगवान श्रीराम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम, इंटरप्रेटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, पार्किंग, फूड प्लाजा, लैंडस्केपिंग के साथ-साथ पर्यटकों के मूलभूत सुविधाओं की स्थापना के निर्देश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com