यूपी सरकार का 13594 करोड़ के अनुपूरक बजट में खास ध्यान


यूपी सरकार का 13594 करोड़ के अनुपूरक बजट में खास ध्यान
लखनऊ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानमंडल के मानसून सत्र में मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 13594.87 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को दोनों सदनों में पेश किया। आज विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में दोपहर 12.40 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने यह परंपरा निभाई।इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी दी गई। अनुपूरक बजट में सरकार ने प्रदेश के सात और शहरों को 'स्मार्ट सिटी' के तौर पर विकसित करने का एलान करने के साथ नगरीय अवस्थापना सुविधाओं के लिए दरियादिली दिखाई है। एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए भी खजाना खोलकर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने की मंशा है। नई पेंशन योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए इसमें अपनी देनदारियों के लिए 5004.03 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। इस बार आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि के लिए भी 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com