बांदा टांडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान , सीज किये गए ओवरलोडिंग ट्रक

बांदा टांडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान , सीज किये गए ओवरलोडिंग ट्रक
फतेहपुर (संवाददाता श्यामू सिंह )बांदा टांडा मार्ग पर कई स्थानों पर सघन चेकिंग और धरपकड़ में 110 ओवरलोड वाहन कार्रवाई की जद में आए। खनन और एआरटीओ द्वारा सभी को सीज करने की कार्रवाई की गई।मंगलवार दोपहर डीएम संजीव सिंह अचानक राधानगर पहुंचे। हाकिम के पहुंचते ही एसडीएम, जिला खनन अधिकारी, सीओ, एआरटी समेत पुलिस बल एक्टिव हो गई। जाम में फंसे ओवरलोड वाहनों का टारगेट में लेते हुए कार्रवाई शुरू की गई। आधा सैकड़ा वाहनों की धरपकड़ के बाद डीएम वापस हो गए और संयुक्त टीम आगे बढ़ते हुए कार्रवाई की जानकारी से ढाबों और सड़कों में खड़े वाहनों को राडार पर लिया। करीब छह घंटे चली कार्रवाई से वाहन चालकों को अफरा तफरी का माहौल रहा।ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिले की सीमा पर बैरियर के साथ स्थानीय खदानों में सीसी कैमरे समेत तमाम व्यवस्थाएं है। बावजूद इसके बड़े पैमाने पर ओवरलोड वाहनों का मिलना पूरा सिस्टम सवालों के घेरे में है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा हैं कि ओवरलोडिंग में हुई कार्रवाई में 95 फीसदी वाहन एमपी और बांदा से आने वाले हैं। सिर्फ पांच फीसदी ही स्थानीय खदानों से आने वाले मिले हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com