कुमारकोम की हसीन वादियों में है हनीमून का अपना ही मजा


केरल की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के साथ लेना हो एडवेंचर का मजा, तो फरवरी है बेहतरीन। क्योंकि फरवरी होता है रोमांस का महीना, तो अगर आप पार्टनर के साथ लंबे समय से ट्रिप की बस प्लानिंग ही कर रहे हैं तो अब वक्त है उसे एक्जीक्यूट करने का।यहां प्रकृति बेलौस मुस्कुराती है और हवा में झूमते नारियल से लेकर बैकवॉटर्स तक की खूबसूरती इस धरती पर पहुंचने वाले मेहमानों से सीधे संवाद करती है।  इसके लैगून यानी बैकवॉटर्स प्रकृति का अनूठा उपहार है जिसे ट्रैवलर्स डेस्टिनेशन बना देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है। हमारी मानिए तो इस बार केरल में अलेप्पी पहुंच जाइए और कुमराकोम तक की हाउस बोट में कम से कम एक रात तो गुजारिए। यह अपनी किस्म का अनूठा अनुभव होगा, जब आप जमीन पर लोगों की भीड़ से कहीं दूर वेंबनाड झील के बदन पर तैरती हाउसबोट में बैकवॉटर का अनुभव लेंगे।इन हाउसबोटों में रहने-खाने पीने का पूरा इंतजाम होता है और पानी में दिन-रात तैरती आपकी हाउस बोट आपको वाकई अपने आप में गुम हो जाने का मौका देगी।नवंबर से फरवरी तक का मौसम कुमारकोम को एक्सप्लोर करने के लिए होता है बेस्ट।कुमारकोम ज्यादातर शहरों से रेल, हवाई और सड़कों से जुड़ा हुआ है। कोट्टायम यहां तक पहुंचने का नजदीकी रेलवे स्टेशन है और कोच्ची यहां का नजदीकी हवाई अड्डा।


कुमारकोम में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन स्पॉट



  1. कुमारकोम बर्ड सेंचुरी

  2. वेंबनाड लेक

  3. कुमारकोम बीच


4  बे आइलैंड



  1. जटायू रॉक

  2. कोट्टायम


7. वेकोम महादेव मंदिर


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com