मूली स्किन से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए रामबाण


demo pic


मूली स्किन से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए रामबाण
ब्यूटी टिप्स-मूली में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर निखार लाने के साथ त्वचा के लिए एंटी एजिंग का भी काम करते हैं। मूली स्किन से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए रामबाण इलाज मानी गई है।
मूली से होते है क्या फायदे आइये जानते है 
मूली त्वचा से जुड़े रोगों को दूर करती है।
– मुंहासों से छुटकारा दिलाती है मूली।  
– स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है मूली।
– त्वचा को  डिटॉक्सीफाई करने में मदद करती है मूली। 
– त्वचा में नेचुरल ग्लो लाती है मूली।
ऐसे तैयार करे फेसपैक 
मूली का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले मूली को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। 
–इसके बाद मूली का पेस्ट बनाकर इस पेस्ट में कुछ बूंदें नींबू के रस मिला लें। 
–इसके बाद इसमें कुछ बूंद जैतून का तेल भी मिला लें। 
–मूली के इस फेसपैक को त्वचा पर लगाकर कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
–इस फेसपैक को हफ्ते में कम से कम चेहरे पर दो से तीन बार लगा सकते हैं।
–इस फेसपैक को लगाने पर अगर आपको हल्की जलन महसूस हो तो या ये फेसपैक आपकी स्किन को सूट न करें,तो इसे तुरंत चेहरे से हटा लें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com