कोरोना वायरस- मंदिर से लेकर शिक्षण संस्थान ,व सभी पर्यटक स्थल  भी 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस- शहर के मंदिर से लेकर शिक्षण संस्थान ,व सभी पर्यटक स्थल  भी 31 मार्च तक बंद



प्राचीन शिवालय मनकामेश्वर मंदिर
लखनऊ लखनऊ में कोरोना की वजह से सबसे प्राचीन शिवालय मनकामेश्वर मंदिर 31 मार्च तक श्रद्धालु दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे। गुरुवार दोपहर 12 बजे पूजन के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा।मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरी ने बताया कि मंदिर में हर सोमवार 30 हजार से अधिक,सामान्य दिनों में भी 5 हजार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। सोमवार को भी मंदिर के द्वार नहीं खुलेंगे।
शिक्षण संस्थान और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद



आपको बता दें कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सरकार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक गुरुओं से अपील की है कि वह मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों तथा गिरिजाघरों में भीड़ को रोकें। इसके साथ ही प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद



कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के चलते यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com