कोरोना वायरस-समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द किये 


कोरोना वायरस-समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द किये 
लखनऊ समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से घर पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहां भी किसी को दिक्कत हो उसकी मदद करें और फोन पर उपलब्ध रहें। इसके साथ ही सपा ने 23 मार्च से साइकिल चलाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। अब कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी।अखिलेश यादव ने ये बातें गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही। उन्होंने कोरोना के खतरे को लेकर योगी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार कोरोना वायरस को महामारी मानने को तैयार ही नहीं है। इससे लगता है कि जो बीमारी पूरी दुनिया में महामारी बन चुकी है उससे बचाव को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं नहीं हैं। वहां न तो दवा है और न ही इलाज मिल पा रहा है। ऐसे में जनता कोरोना से खुद का बचाव कैसे कर पाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com