मुख्यमंत्री योगी के निर्देश -कोरोना के चलते लखनऊ-आगरा समेत 11 जिलों के सिनेमा हॉल और क्लब रहेंगे बंद


मुख्यमंत्री योगी के निर्देश -कोरोना के चलते लखनऊ-आगरा समेत 11 जिलों के सिनेमा हॉल और क्लब रहेंगे बंद
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली एनसीआर (गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद), नेपाल सीमा से लगे सात जिले, आगरा और लखनऊ समेत कुल 11 जिलों के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर और क्लब बंद कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम बनाए जाएं। जिलाधिकारी और एसपी अपने जिले, नेपाल सीमा के चेकपोस्ट व एयरपोर्ट नियमित भ्रमण करें। वहां डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी अपने जिले में नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव व इलाज से संबंधित गतिविधियों के नोडल अधिकारी होंगे।




मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को ये निर्देश दिए। इस कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहाकि ऐसे जिले जिनमें मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल नहीं बंद किए जा रहे हैं, वहां सिनेमा व मल्टीप्लेक्स में प्रत्येक शो के बाद उसे विसंक्रमित किया जाए। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेन को विसंक्रमित करने के निर्देश दें। यात्रा कर लौटने वालों की स्क्रीनिंग की जाए। परिवहन निगम बसों व स्टेशनों को भी विसंक्रमित करें। सभी सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के कार्यालय के अफसर यह सुनिश्चित करें कि विदेश यात्रा से लौटने वालों को 14 दिन क्वेरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद ही काम पर लौटने की इजाजत दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com