सीएए प्रोटेस्ट - प्रदर्शन पर बैठी महिला बारिश में भीगकर बीमार,हुई मौत

सीएए प्रोटेस्ट - प्रदर्शन पर बैठी महिला बारिश में भीगकर बीमार,हुई मौत
धरा साक्षी संवाददाता 
मानसिंह यादव 
लखनऊ लखनऊ घंटाघर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बारिश में भीगी महिला की अस्पताल में हो गई। महिला परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बारिश में भीगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिवारों का कहना है कि बारिश से भीगने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, शमसुन्निसा(65) को पिछले शुक्रवार को भीगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हम उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसे ठंड के कारण निमोनिया हो गया है। शमसुन्निसा के बेटे सलीम ने कहाकि स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को घंटाघरपर टेंट लगाने से मना कर दिया था और पिछले हफ्ते लखनऊ  में ओलावृष्टि के दौरान खुले में बैठी महिलाएं भींग गई थीं। शमसुन्निसा विधवा थी।  शमसुन्निसा के छह बेट हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com