कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग- डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी 

 


कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग- डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी 


 


संत कबीर नगर(नवनीत मिश्र)। प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID19) का संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से उसकी छींक-खांसी के साथ वायरस हवा में चले जाते हैं। जब अन्य व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। यह ख़तरा संक्रमित सतह के संपर्क में आने पर भी होता है।
 डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे में लॉकडाऊन में ख़रीदारी के लिए जाने से और दूसरे लोगों से मिलने जुलने से संक्रमित होने का ख़तरा बढ़ता है। इसलिए सावधानी बरते और सामाजिक दूरी व सरकार द्वारा जारी निर्देशो पालन करें। 

        प्राचार्य डॉक्टर त्रिपाठी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा संस्था के लोगों से सोशल मीडिया के विभिन्न मंचो पर मुखातिब थे। उन्होने कहा कि एक-दूसरे से कम से कम 2 से 6 फीट की दूरी पर रहें।

इसी क्रम में निदेशक श्री वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि अपने हाथों को साबुन से कम से कम बीस सेकंड तक समय समय पर धोते रहें या अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्होंने ने सभी से अपील किया की स्वयं जागरूक रहें और दुसरों को भी जागरूक करते रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com