क्वीनमेरी अस्पताल- इमरजेंसी में आ रहे मरीजों की हो रही स्क्रीनिंग 


क्वीनमेरी अस्पताल- इमरजेंसी में आ रहे मरीजों की हो रही स्क्रीनिंग 
लखनऊ -प्रसूता विभाग के मेटरनिटी वार्ड के चिकित्सक और स्टॉफ ने अपने रूटीन में बदलाव किया है। इमरजेंसी में आ रहे मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। विभाग में आते ही मरीज पर्चा बनाकर चिकित्सक के पास जाता है। फिर बगल में बैठी रेसिडेंट चिकित्सक मरीज का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उसे आगे भेजती हैं। प्रसव के लिए आ रही महिला कोरोना से संक्रमित तो नहीं हैं, यह जानने के लिए खून की जांच के साथ-साथ कोरोना की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान मरीज का स्वास्थ्य इतिहास, वर्तमान लक्षण आदि पर गौर किया जाता है। संदिग्ध मरीज को चिकित्सक इमरजेंसी में बने अलग कक्ष में भेज देते हैं।विभागाध्यक्ष डॉ विनीता दास ने बताया कि अब तक केवल एक संदिग्ध मरीज की जांच की गई थी पर टेस्ट नेगेटिव निकला। वहीं कोरोना के लिये अलग से ड्यूटी कर रहे चिकित्सक परिजनों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रहे हैं। परिजनों को हर समय हाथ धुलते रहने, स्वयं को सेनेटाइज कैसे रखें और नवजात और प्रसूता के पास कितने बार पहुंचे इसकी जानकारी दी जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com