लखनऊ में बना  प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट 


लखनऊ में बना  प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट 
लखनऊ -लखनऊ का सदर  जहाँ अब तक 59 कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं।अब प्रदेश का सब बड़ा हॉटस्पॉट बन चूका है जिसके चलते पूरा इलाका सीज कर दिया गया हर जरुरी सामान की होम डिलवेरी की जा रही है पूरे सदर इलाके को तीन भागों में बांटा गया है। इसके अलावा सील इलाके का दायरा 200 से 300 मीटर तक बढ़ाने को लेकर मैपिंग की जा रही है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि पहले चरण में सील इलाके में प्रत्येक घर के एक सदस्य का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने बताया कि सदर की अलीजान मस्जिद से 12 जमाती मिले थे। इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तीन अप्रैल को कसाईबाड़े इलाका सील किया गया था। इसके बाद से वहां से संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया, जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 28 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद सदर में सील इलाके का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जिन गलियों से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और जिन इलाकों में इनका मूवमेंट रहा है, वे सभी इलाके सील किए जाएंगे। नगर निगम की तरफ से सील परिक्षेत्र व उसके आसपास के इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है, जिसे युद्ध स्तर पर और आगे बढ़ाया जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com