लखनऊ -राशनकार्ड बनाने के लिए सर्वे शुरू

लखनऊ -राशनकार्ड बनाने के लिए सर्वे शुरू


धरा साक्षी संवाददाता 
आर्थिक रूप से कमजोर व जरुरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए राजधानी में सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिना राशनकार्ड वाले पात्र परिवारों को शामिल किया गया है। पात्र परिवारों का राशनकार्ड जारी करने के लिए प्रशासन ने 30 अप्रैल तक की समय सीमा निर्धारित की है। जिससे नए कार्डधारकों को मई माह का राशन मिल सके।डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम के आठो जोनल कार्यालयों के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे होगा। छूटे हुए पात्र परिवारों का आवेदन फार्म भरवाया जाएगा। जोनल अधिकारी अपने कर्मचारियों के माध्यम से सत्यापन कराते हुए पात्रों के नाम ऑनलाइन फीड किए जाएंगे। फीड परिवारों को एआरओ के डिजीटल हस्ताक्षर के जरिए राशनकार्ड जारी किए जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com