राजधानी की मस्जिदों में ठहरे 23 विदेशियों के खिलाफ एफआईआर


राजधानी की मस्जिदों में ठहरे  विदेशियों के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ-लखनऊ की तीन मस्जिदों में ठहरे कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और बांग्लादेश के 23 नागरिकों के खिलाफ बुधवार को कैसरबाग, काकोरी व मड़ियांव थाना में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।पुलिस आयुक्त  ने बताया कि पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर में विदेशी नागरिकों के साथ मस्जिदों में उन्हें ठहराने वाले मुतवल्लियों और केयरटेकर को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विदेशी नागरिकों के वीजा निरस्त करने और उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए दूतावास से संपर्क किया गया है।पुलिस आयुक्त ने बताया कि विदेशी नागरिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए टूरिस्ट वीजा पर आए थे जो गलत है। विदेशी नागरिकों और उनके ठहरने का इंतजाम करने वाले मस्जिद के मुतवल्लियों, मौलानाओं व केयरटेकर ने पुलिस-प्रशासन को उनके बारे में सूचना न देकर फॉरेन एक्ट का उल्लंघन किया है।लॉक डाउन में विदेशियों को बुलाने पर शांतिभंग भी की गई जिसकी वजह से उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। फिलहाल सभी विदेशी नागरिक बलरामपुर अस्पताल में क्वारंटीन में रखे गए हैं।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com