तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का जनता पालन करेगी ,लेकिन सुविधाओं का ध्यान रक्खे सरकार - अखिलेश यादव 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का जनता पालन करेगी ,लेकिन सुविधाओं का ध्यान रक्खे सरकार - अखिलेश यादव 
लखनऊ -सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का जनता पूरी निष्ठा के साथ पहले की तरह पालन करेगी। ये राज्य साकार की जिम्मेदारी बनती है कि जनता की सुविधाओं का ध्यान रखे और उन्हें कोई परेशानी न होने देंऔर होम डिलवरी की जो भी सुविधाएं उन पर निगरानी रक्खी जाए अपने बयान में अखिलेश यादव बोले कि  भोजन व इलाज के अभाव में किसी भी व्यक्ति को संकट नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तमाम अपीलों और निर्देशों के बावजूद कुछ संस्थान अपने कर्मचारियों और श्रमिकों की सेवाएं समाप्त कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में ही संविदाकर्मियों के वेतन से कटौती की गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अमानवीय ठहराया। उन्होंने कहा कि यह समय कोरोना के कहर का मुकाबला करने की संयुक्त जिम्मेदारी का है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com