उत्तर प्रदेश - दूसरे राज्यों के लोगो को भी उनके घर भेजने के इंतज़ाम करेगी योगी सरकार 


उत्तर प्रदेश - दूसरे राज्यों के लोगो को भी उनके घर भेजने के इंतज़ाम करेगी योगी सरकार 
लखनऊ संवाददाता 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो लोग राज्य में फंसे हैं उन्हें हमारी सरकार वापस भेजने में पूरा सहयोग करेगी. हालांकि इसके लिए उनके गृह राज्य की मंजूरी की जरूरत होगीमुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रय गृहों से घर भेजे गए लोगों तथा कोटा से प्रदेश वापस लौटे बच्चों को घर में पृथक रहने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन '1076' के माध्यम से अवगत कराया जाए. उन्होंने बताया कि एक दिन वे स्वयं कोटा से प्रदेश वापस आए बच्चों से बात कर इनकी कुशलक्षेम प्राप्त करेंगे. उन्होंने सचिवालय कर्मियों को एक-एक छोटा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन का मतलब पूर्ण लॉकडाउन है, इसलिए इसका सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. किसी को भी 'सप्लाई चेन' व्यवस्था के दुरुपयोग की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि 'सप्लाई चेन' में लगे लोगों की भी मेडिकल जांच होनी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को संस्थाओं द्वारा 'कम्युनिटी किचन' में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जांच के निर्देश भी दिए. परीक्षण क्षमता को तेजी से बढ़ाये जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक 'टेस्टिंग लैब' स्थापित की जाए, जिससे अधिक संख्या में जांच सम्भव हो सके.


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com