उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील


उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील
लखनऊ -यूपी में  कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है इसी के चलते भाजपा की योगी सरकार ने  बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, योगी सरकार ने यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी. यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी.यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर. इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा.योगी सरकार का कहना है कि इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी. इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी. 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.


इन 15 जिलों में कितने हैं हॉट स्पॉट्स
आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में 12, वाराणसी, महाराजगंज और सहारनपुर में 4, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और शामली में 3, सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जो 14 अप्रैल तक सील रहेंगे।


लखनऊ के ये इलाके भी होंगे सील। चार इलाकों को आंशिक रूप से सील किया जाएगा।
विजय खंड
इंदिरानगर
अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर
विशालखण्ड आंशिक रूप से सील
पहले से सील इलाके
मस्जिद अलीजान, सदर
मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग
फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग
मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज
लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा
नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग
कुछ नए इलाके
खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर
अली हयात मस्जिद, फैजुल्लागंज मड़ियाव
रजौली मस्जिद, गुडंबा 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com