ऐसे चुने सही स्कर्ट और अपने लुक बनाये ब्यूटीफुल एंड स्मार्ट 


demo pic


ऐसे चुने सही स्कर्ट और अपने लुक बनाये ब्यूटीफुल एंड स्मार्ट 
लाइफस्टाइल डेस्क 
स्कर्ट्स हमेशा से ही ट्रेंडी रहे है बस उनके डिज़ाइन और जो कट होते है वे ही समय समय पर बदलते रहे है लेकिन क्या आप जानती है सिर्फ स्कर्ट के ही टाइप नहीं होते हमारे भी बॉडी टाइप है और हमें भी उसी हिसाब से अपने लिए स्कर्ट चुननी चाहिए जिस हम अपने लुक और ज्यादा बेहतर बना सके सही स्कर्ट के चुनाव से हमारा स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि केवल स्लिम फिगर पर ही स्कर्ट्स फबती है, लेकिन ये हर बॉडी शेप पर सूट करती है। इसीलिए जरुरी है कि हम सही स्टाइल की स्कर्ट का चुनाव करें। 



demo pic
पीयर शेप के लिए 
लेयर्ड या ए-लाइन स्कर्ट्स आप पर अच्छी दिखेगी।
स्कर्ट वेस्ट पर फिटेड होने से लोगों का ध्यान आपकी पतली कमर पर टिकेगा, न कि हिप एरिया पर।
प्लीट डिटेलिंग वाली स्कर्ट पहनने से बचें।
 लाइट कलर्स आपके लिए नहीं है। साथ ही बड़े प्रिंट्स से भी दूर रहें। छोटे प्रिंट वाली स्कर्ट्स से प्ले करें।
 वैसे अच्छा यही होगा कि सिंगल कलर व डार्क कलर की स्कर्ट पहनें। सुंदर प्रिंट वाले टॉप्स चुनें। इससे सबका ध्यान आपके बॉडी के ऊपरी हिस्से की ओर जाएगा।
आकर्षक दिखने के लिए चंकी एक्सेसरीज जैसे नेकपीस, बैंगल्स या हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।



demo pic


 स्ट्रेट बॉडी के लिए 
अपने फिगर को शेप देने के लिए रफल्स या फ्रिल्स वाली स्कर्ट्स चुनें। आप पर मिनी स्कर्ट्स अच्छी लगेंगी। 
फिटेड और फ्लेयर्ड, दोनों तरह की स्कर्ट आप पहन सकती हैं।
 लाइट कलर्स की स्कर्ट आपके लिए ही है।
सॉफ्ट फैब्रिक्स जैसे लेस, सैटिन या मलमल के बने टॉप्स पहनें। इससे आपका फिगर थोड़ा कर्वी नजर आएगा।
छोटी स्कर्ट पहनने से लोगों का ध्यान केवल आपके लेग्स और वेस्ट एरिया पर रहेगा।
फुटवेयर में वेजेज़, पीपटोज़ या बूटीज़ आपकी पर्सनैलिटी को उभारेंगी।
एक्सेसरीज में ओवर साइज्‍ड कफ्स और मटैलिक बॉक्स क्लच कैरी करें।
एप्पल शेप के लिए 
बॉडी का ऊपरी हिस्सा आपकी परेशानी का कारण है। इसलिए आपके लिए पेंसिल स्कर्ट परफेक्ट है।
स्कर्ट की लेंथ-घुटनों तक रखें या ऊससे थोड़ा ज्यादा।
लाइट कलर की जगह आप पर डार्क कलर्स अच्छे दिखेंगे।
टाइट फिटिंग की टॉप्स पहनने से बचें। टॉप की नेकलाइन पर हलका वर्क हो तो सही रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com