छह जुलाई से शुरू होगा विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में नया सत्र


छह जुलाई से शुरू होगा विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में नया सत्र
लखनऊ संवाददाता
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यूजी व पीजी की शेष बची परीक्षाएं प्राथमिकता पर पूरी की जाए। इसके बाद मूल्यांकन का कार्य कर रिजल्ट घोषित करें। यूजी व पीजी कोर्सेज द्वितीय व तृतीय वर्ष सहित सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं जो कि छह जुलाई से शुरू होंगी उनका टाइम टेबल तैयार करें। विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र 2020-21 छह जुलाई से शुरू होगा। पहले स्नातक (यूजी) व परास्नातक (पीजी) द्वितीय व तृतीय वर्ष सहित सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। यूजी व पीजी प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले नव प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। वही पढ़ाई के घंटे कोर्स के अनुसार बढ़ाए जाएंगे और छुट्टियां भी कम से कम होंगी। इस सत्र में आगे शीतकालीन अवकाश भी घटाया जाएगा।।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com