एकेटीयू में 16 जुलाई से होगी परीक्षा

एकेटीयू में 16 जुलाई से होगी परीक्षा
लखनऊ संवाददाता
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को ऑनलाइन सेशन के माध्यम से संबद्ध संस्थानों के स्टूडेंट्स को संबोधित किया।श्री पाठक ने बताया कि छह जुलाई से संबद्ध संस्थानों के परिसरों में पढ़ाई होगी। ऐसे में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष के बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क एवं अन्य पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स की क्लास छह से 15 जुलाई के मध्य संचालित की जाएगी। इसी दौरान क्लास टेस्ट व प्रोजेक्ट आदि को पूरा करने का भी समय दिया जाएगा। जबकि 16 से 26 जुलाई के मध्य तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स की क्लास 27, 28 और 29 जुलाई से प्रारंभ होगी, जो कि 21 अगस्त तक चलेगी। इनकी परीक्षाएं 22 अगस्त से 10 सितंबर के मध्य आयोजित की जाएंगी। विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि स्टूडेंट्स को ई-इंटर्नशिप की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com