लखनऊ विश्वविद्यालय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का अब ऑनलाइन संचालन होगा


लखनऊ विश्वविद्यालय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का अब ऑनलाइन संचालन होगा
लखनऊ संवाददाता
लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन साल में चर्चा का केंद्र बने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का अब ऑनलाइन संचालन होगा। अभी तक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन एडऑन के रूप में होता था। मतलब किसी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी ही डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकता था। दोहरी फीस की वजह से विद्यार्थी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। ऐसे में ज्यादातर पाठ्यक्रमों पर तालाबंदी के रूप में इसके नतीजे सामने आ रहे थे। इसको देखते हुए लविवि ने अब डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का स्वरूप बदलने का फैसला किया है। लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार के अनुसार, वे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का ऑनलाइन संचालन करेंगे। इस तरह से विद्यार्थी जिसमें चाहे उसमें दाखिला ले सकेगा। ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से उन्हें विवि नहीं आना होगा। वेबसाइट के जरिए ही उन्हें ई-कंटेंट तथा रिकॉर्डेड लेक्चर मिल जाएंगे। पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले शिक्षकों को लेक्चर रिकॉर्ड करने पर अतिरिक्त भुगतान भी करने पर विचार किया जाएगा। बॉक्स प्रोजेक्ट में भी पाठ्यक्रम चलाने का प्रस्ताव लविवि ने विभिन्न प्रोजेक्ट और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी पाठ्यक्रम चलाने की योजना बनाई। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विद्यार्थियों को नवीनतम क्षेत्रों की जानकारी मिलेंगी। पाठ्यक्रम का अच्छा रिस्पांस मिलने पर उसे प्रोजेक्ट की अवधि के बाद भी संचालित किया जा सकेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com