लॉक डाउन में सिर्फ खुद का ही नहीं घर का भी रक्खे ख्याल 


लॉक डाउन में सिर्फ खुद का ही नहीं घर का भी रक्खे ख्याल 
लाइफस्टाइल डेस्क 
कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों लॉक डाउन में पूरा देश अपना जीवन व्यापन कर रहा है यदि आप भी वर्किंग वीमेन है और इन दिनों लॉक डाउन के चलते घर से ही काम कर रही है और अच्छा खासा समय अब घर को दे सकती है तो ये बहुत जरुरी है इन्ही सब के बीच घर के लुक को भी पूरी तरह चेंज कर दिया जाए और साफ़ सफाई से घर की सुनदरता में चार चाँद लगा दिए जाए तो आइये हम आपको बताते है कुछ अच्छे तरीके जिनसे आपका घर चमक उठेगा 
घर में फर्श, दीवारों, सिरैमिक टाइल फ्लोर्स, सीढि़यों व सीढि़यों की रेलिंग, फर्नीचर आदि पर जानेअनजाने दागधब्बे पड़ ही जाते हैं. मगर इन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं. बाजार में भी और घर में भी ऐसा बहुत सा सामान उपलब्ध रहता है, जिस से इन दागधब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है
यदि आप के घर में सिरैमिक फ्लोर है और उस पर दागधब्बे पड़ गए हैं, तो स्पंज पर बेकिंग सोडा बुरक कर हलके गीले किए धब्बों पर तब तक रगड़ें जब तक कि धब्बा मिट न जाए. इसी तरह सोडियम बाइकार्बोनेट के इस्तेमाल से न केवल दागधब्बे दूर होते हैं, बल्कि उस जगह की चमक भी बरकरार रहती है.
दीवारों और सीढि़यों की रेलिंग की चमक को बरकरार रखने के लिए बाजार में उपलब्ध मिस्टर क्लीन मैजिक इरेजर को पानी से गीला कर निशान वाले स्थान पर हलके हाथों से धीरेधीरे गोलाई में घुमाते हुए रगड़ने से दागधब्बे कुछ ही मिनटों में छूट जाते हैं. यदि दाग जिद्दी हैं तो जरा रुकिए. इस स्थान को सूखने दीजिए, फिर यही प्रक्रिया दोहराइए. दाग चले जाएंगे.
आज भी कई घरों, पुराने होटलों या रेस्तरांओं में लिनोलियम के फर्श दिखाई देते हैं. यदि इस फर्श पर कहीं दाग पड़ गए हों तो घर में उपलब्ध टूथपेस्ट को किसी पुराने कपड़े पर लगा कर दागों पर रगड़ने पर जिद्दी दागों से छुटकारा पाया जा सकता है.
बाजार में उपलब्ध माइक्रोफाइबर कपड़े को फर्नीचर पर लगे दाग पर धीरेधीरे मलने से दाग आसानी से छुड़ाया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि माइक्रोफाइबर कपड़े को रगड़ें नहीं.
इसी प्रकार बैडरूम में ताजगी लाने के लिए कंबल पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा बुरक दें. फिर उसे जोरजोर से झाड़ दें. बदबू भी दूर हो जाएगी. फ्रिज में रखी चीजें देर तक ताजा बनी रहें, इस के लिए एक डब्बी में बेकिंग सोडा डाल कर उसे फ्रिज में रख दें. उन की ताजगी बनी रहेगी. इसी तरह कुकिंग रेंज, माइक्रोवेव ओवन, चिमनी आदि पर भी बेकिंग सोडा मिले पानी में भीगे कपड़े को इन पर मलने से इन की गंदगी से छुटकारा पाया जा सकता है. सिंक को भी बेकिंग सोडे से चमकाया जा सकता है. डस्टबिन की चमक बरकरार रखनी हो तो भी इसे आजमाना न भूलें.


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com