लॉकडाउन के बीच आज आज फिर दिल्ली में लगे भूकंप के झटके


लॉकडाउन के बीच आज आज फिर दिल्ली में लगे भूकंप के झटके 
नईदिल्ली संवादसूत्र 
देश की राजधानी दिल्ली लगातार भूंकप के झटके झेल रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में एक कम तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में था. ऐसा पिछले कुछ दिनों में चौथी बार है, जब दिल्ली वालों ने भूंकप के झटके महसूस किए हों. रिक्टर स्केल पर आज आए इस भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. भूंकप की वजह से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता कम होने की वजह से अधिकतर लोगों को भूंकप के झटके महसूस नहीं हुए. लेकिन लगातार आ रहे इन भूकंपों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले 10 मई और 12, 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कोरोना की मार झेल रहे दिल्ली वालों ने लॉकडाउन के बाद से चार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. आम तौर पर 6 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप को खतरनाक की श्रेणी में रखा जाता है


 


 


 



Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com