ल्यूपिन ने मुंबईवासियों के लिए 'जन कोविड' हेल्पलाइन शुरू की

ल्यूपिन ने मुंबईवासियों के लिए 'जन कोविड' हेल्पलाइन शुरू की
मुंबई, भारत, 6 मई, 2020: फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड (ल्यूपिन) ने आज 'जन कोविड' हेल्पलाइन (1800-572-6130) शुरू की। 'मन का स्वास्थ्य, तन की सुरक्षा'  टैगलाइन के साथ इस हेल्पलाइन को मुंबईवासियों के लिए लॉन्च किया गया है।लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा सहायता लेना एक बड़ी चुनौती है। इस पहल के जरिए शहरवासी कोविड-19 व इसके लक्षणों के बारे में जान सकते हैं, निकटतम जांच केंद्रों व सरकारी अस्‍पतालों के बारे में पता लगा सकते हैं, और तनाव, चिंता, या मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकते हैं। इस हेल्‍पलाइन नंबर की मदद से सामान्य चिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, श्वसन चिकित्सकों और मनोचिकित्सकों की टीम से नि:शुल्‍क परामर्श लिया जा सकता है और कोविड-19 से जुड़े सभी सवालों का जवाब पाया जा सकता है। यह सेवा मराठी, हिंदी, गुजराती व अंग्रेजी में उपलब्ध है और यह हफ्ते के सारे दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक, नीलेश गुप्ता ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग अपने डॉक्टरों के साथ परामर्श के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं और यहां तक ​​कि अपने या अपने परिवार के स्वास्थ्य या संदेहों को लेकर स्पष्‍ट जानकारी प्राप्‍त करने में भी असमर्थ हैं। इससे उनकी चिंता अधिक बढ़ गयी है। हमें खुशी है कि हम मुंबईवासियों के लिए यह हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर उन सरकारी प्राधिकरणों को सहयोग दे रहे हैं जो कोविड-19 के साथ लड़ाई में आगे खड़े हैं। जन कोविद हेल्पलाइन के जरिए सामान्य, श्वसन और मानसिक लक्षणों के बारे में सलाह ली जा सकेगी। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे इस सुविधा का उपयोग अपने किसी भी संदेह या प्रश्न के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लें।''टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-572-6130 हर रोज सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक उपलब्‍ध होगा। कार्य समय के अलावा अन्‍य समय में प्राप्‍त कॉल्‍स के लिए अगली सुबह कॉल बैक सुविधा उपलब्‍ध होगी, ताकि सभी सवालों का उत्‍तर दिया जा सके।


ल्यूपिन के बारे में


ल्यूपिन एक नवाचार-नेतृत्व वाली ट्रांसनैशनल फार्मास्युटिकल कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। कंपनी अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका और एशिया प्रशांत (APAC), लैटिन अमेरिका (LATAM), यूरोप और मध्य-पूर्व क्षेत्रों में 100 से अधिक बाजारों में ब्रांडेड और जेनेरिक योगों, जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों और एपीआई की एक विस्तृत श्रृंखला का विकास और व्यावसायीकरण करती है। ।


कंपनी को कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटिक और रेस्पिरेटरी सेगमेंट में लीडरशिप पोजीशन हासिल है और इसमें एंटी-इनफेक्टिव, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल (GI), सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) और महिलाओं के हेल्थ एरिया में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ल्यूपिन अमेरिका में नुस्खे द्वारा और वैश्विक राजस्व द्वारा भारत में तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है। कंपनी अपने राजस्व का 9.6% अनुसंधान और विकास पर निवेश करती है।


ल्यूपिन के पास पंद्रह विनिर्माण स्थल, सात अनुसंधान केंद्र, विश्व स्तर पर काम करने वाले 20,000 से अधिक पेशेवर हैं, और जैव प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में लगातार 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' के रूप में मान्यता प्राप्त है।


Shailesh Kasbe


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com