मुख्यमंत्री योगी ने विशेष आर्थिक पैकेज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को  धन्यवाद् किया


मुख्यमंत्री योगी


मुख्यमंत्री योगी ने विशेष आर्थिक पैकेज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को  धन्यवाद् किया
लखनऊ संवाददाता
कोरोना संक्रमण के समय जब देश लॉक डाउन जैसी गंभीर और अर्तव्यवस्था का नाश करने वाली स्थिति से गुजर रहा है ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज और विशेष रियायतों वाले लॉकडाउन 4 की घोषणा मुख्यमंत्री योगी ने खुलकर स्वागत किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आर्थिक पैकेज दिया है उससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी सहायता मिलेगी। सीम योगी ने कहा कि जो लोग हिम्मत खो रहे थे उनको इस आर्थिक पैकेज से काफी सहायता मिलेगी।मंगलवार को देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक पहल के लिए उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर सिद्ध होगा। सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी आभारी हैं कि पीएम मोदी ने कोरोना संकट से उबरने के लिए गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे उद्योगों, प्रतिदिन कमाने वाले और प्रवासी श्रमिकों के लिए बहुत बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 20 लाख के करीब प्रवासी श्रमिक आने वाले हैं। 10 लाख के करीब अब तक आ चुके हैं और आने वाले 10 दिनों में 10 लाख और आएंगे। इन सबको इस आर्थिक पैकेट से एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में करीब 15 लाख ऐसे परिवार हैं तो प्रतिदिन कमा कर भरण-पोषण करते हैं, इस पैकेज से उन्हें भी संबल मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com