उत्तर प्रदेश -कोरोनाकाल में गरीबों को मिलेगी दो माह की अतिरिक्त पेंशन


उत्तर प्रदेश -कोरोनाकाल में गरीबों को मिलेगी दो माह की अतिरिक्त पेंशन
लखनऊ  भाजपा सरकार ने गरीबों को इस साल दो महीने की अतिरिक्त पेंशन देने का निर्णय लिया है। यानी वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों को 12 महीने के बजाय 14 महीने की पेंशन मिलेगी। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के करीब 87 लाख गरीब लाभार्थियों को मिलेगा। यूपी का समाज कल्याण विभाग प्रदेश में करीब 50 लाख गरीब बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देता है। महिला कल्याण विभाग 26 लाख से अधिक निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्रदान करता है। इसी प्रकार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भी करीब 11 लाख दिव्यांगों को पेंशन देता है। तीनों ही पेंशन योजना में सरकार 500-500 रुपये प्रति माह लाभार्थियों को प्रदान करती है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में गरीबों को आर्थिक संकट न हो इसलिए सरकार इन्हें अप्रैल महीने में ही दो माह की एडवांस पेंशन दे चुकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com